राष्ट्रीय: अयोध्या और प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना, प्रशासन ने रूट किए डायवर्ट

अयोध्या और प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना, प्रशासन ने रूट किए डायवर्ट
मौनी अमावस्या पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंगलवार को अयोध्या के रामपथ पर भारी तादाद में श्रद्धालु दिखे। सभी श्रद्धालु हनुमानगढ़ी की ओर बढ़ रहे थे। हनुमान जी के दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे। यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। किसी यात्री को परेशानी न हो, इसलिए नया घाट से श्रीराम हॉस्पिटल के बीच डिवाइडर लगाया गया है, जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।

बाराबंकी, 28 जनवरी (आईएएनएस)। मौनी अमावस्या पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंगलवार को अयोध्या के रामपथ पर भारी तादाद में श्रद्धालु दिखे। सभी श्रद्धालु हनुमानगढ़ी की ओर बढ़ रहे थे। हनुमान जी के दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे। यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। किसी यात्री को परेशानी न हो, इसलिए नया घाट से श्रीराम हॉस्पिटल के बीच डिवाइडर लगाया गया है, जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।

मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच सकती है। रामपथ से सरयू नदी के बीच के रास्ते पर भी भीड़ को डायवर्ट किया जा रहा है।

वहीं, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक अनुमान के अनुसार करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है। पुलिस प्रशासन ने रूट भी डायवर्ट किया है।

इधर,अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी-लखनऊ-अयोध्या हाईवे मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। हाईवे पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई थी। बाराबंकी के एसडीएम जगत साईं ने बताया कि रूट डायवर्ट किया गया है। अयोध्या जाने वाले वाहनों को गोंडा-पूर्वांचल की तरफ डायवर्ट किया गया है।

मंगलवार की सुबह शहर के चौपुला चौराहे पर पुलिस द्वारा वाहनों को बहराइच हाईवे की तरफ डायवर्ट किया गया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हुई।

सफदरगंज में 4 किलोमीटर लंबा जाम लगा तो वहीं रामनगर में घंटों वाहन फंसे रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 30 जनवरी तक रूट डायवर्ट रह सकता है। बताया जा रहा है कि लगातार अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। जिसकी वजह से यातायात में बदलाव किया गया है।

यातायात पुलिस से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, बाराबंकी-अयोध्या और बहराइच दोनों हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा है। जिसकी वजह से वाहनों को डायवर्ट रूट पर भेजा जा रहा है। इससे हाईवे पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jan 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story