राजनीति: इंदौर कांग्रेस की महू रैली को सशर्त अनुमति, धर्म विरोधी भाषण नहीं दे सकेंगे नेता

इंदौर  कांग्रेस की महू रैली को सशर्त अनुमति, धर्म विरोधी भाषण नहीं दे सकेंगे नेता
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस की 27 जनवरी को रैली होने वाली है। इस रैली को प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी है। इस रैली के दौरान कांग्रेस नेता धर्म विरोधी भाषण नहीं दे सकेंगे।

इंदौर, 25 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस की 27 जनवरी को रैली होने वाली है। इस रैली को प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी है। इस रैली के दौरान कांग्रेस नेता धर्म विरोधी भाषण नहीं दे सकेंगे।

कांग्रेस ने 'जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान' के तहत 27 जनवरी को महू में रैली का आयोजन किया है। इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेने वाले हैं।

इस रैली के लिए कांग्रेस की ओर से जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। प्रशासन ने दो दिन पहले 23 जनवरी को अनुमति जारी की थी। उसमें कार्यक्रम में अनाउंसमेंट के दौरान कोई भी राजनीतिक और धर्म विरोधी भाषण प्रतिबंधित रहने का जिक्र किया गया था।

कांग्रेस की ओर से इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई। इसके बाद प्रशासन की ओर से संशोधन पत्र जारी किया गया। इस पत्र में राजनीतिक भाषण की अनुमति दी गई है। वहीं, धर्म विरोधी भाषण प्रतिबंधित किया गया है। कांग्रेस की रैली महू के वेटरनरी महाविद्यालय के मैदान सभा में होने वाली है। इस सभा की तैयारियां जोरों पर हैं।

पूर्व में जारी किए गए अनुमति पत्र में राजनीतिक और धर्म विरोधी भाषण पर रोक की बात कही गई थी। मगर, दूसरे अनुमति पत्र में राजनीतिक शब्द को हटा दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह इंदौर के महू वेटरनरी कॉलेज मैदान पर होने वाली रैली की तैयारियों का निरीक्षण करने शनिवार को सभा स्थल पहुंचे।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि रैली में कांग्रेस के देश-प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता सहित दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jan 2025 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story