समाज: जम्मू-कश्मीर मेंढर में सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का सफल ट्रायल, जल्द शुरू होगी सेवा

जम्मू-कश्मीर मेंढर में सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का सफल ट्रायल, जल्द शुरू होगी सेवा
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का गुरुवार को सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया। यह ट्रायल ओपी हिल स्टेडियम और चिल्ड्रन पार्क लोकेशन पर आयोजित किया गया, जिसमें मेंढर के एसडीएम इमरान रशीद, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

पुंछ, 23 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का गुरुवार को सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया। यह ट्रायल ओपी हिल स्टेडियम और चिल्ड्रन पार्क लोकेशन पर आयोजित किया गया, जिसमें मेंढर के एसडीएम इमरान रशीद, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

मेंढर के एसडीएम इमरान रशीद ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर सेवा को जल्द ही आम जनता और आपातकालीन स्थितियों में उपयोग के लिए शुरू किया जाएगा। यह सेवा सरकार द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को हवाई परिवहन की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने आगे बताया कि ट्रायल के दौरान आई टीम ने हेलीपैड और अन्य तकनीकी आवश्यकताओं का निरीक्षण किया। टीम ने कुछ सुधारों की जरूरत जताई, जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से क्षेत्र में विकास के नए अवसर खुलेंगे। लोगों की परिवहन संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।

बता दें कि पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू- पुंछ- मेंढर के साथ जम्मू- मेंढर-जम्मू के लिए सब्सिडीयुक्त हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी दी थी। यह जानकारी नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव मोहम्मद एजाज असद ने दी थी।

गृह मंत्रालय से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए उन्होंने बताया था कि मंत्रालय ने जम्मू-पुंछ-मेंढर के नए मार्ग पर सब्सिडीयुक्त हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें जम्मू-मेंढर-जम्मू का अतिरिक्त विकल्प भी शामिल है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2025 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story