महाकुंभ 2025: योगी कैबिनेट पुलिस महानिदेशक पहुंचे कुंभ, सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, लगाई आस्था की डुबकी

योगी कैबिनेट  पुलिस महानिदेशक पहुंचे कुंभ, सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, लगाई आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री और मंत्रियों के स्नान से पहले घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था देखी। बुधवार को महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक है। इसके बाद मुख्यमंत्री और सभी मंत्री अरैल घाट से मोटर बोट के जरिए संगम स्नान के लिए जाएंगे।

प्रयागराज, 22 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री और मंत्रियों के स्नान से पहले घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था देखी। बुधवार को महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक है। इसके बाद मुख्यमंत्री और सभी मंत्री अरैल घाट से मोटर बोट के जरिए संगम स्नान के लिए जाएंगे।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के साथ आस्था की डुबकी लगाई है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक कुंभ क्षेत्र में होगी। इसके बाद सभी मंत्री और मुख्यमंत्री यहां स्नान करेंगे। सुरक्षा की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है। आने वाली मौनी अमावस्या के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ आने की संभावना है। उसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मकर संक्रांति के दौरान जो छोटी-मोटी कमियां रह गई हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा। इस बारे में अधिकारियों से बातचीत की गई है। उस दौरान शहर में भी बेहतर यातायात की व्यवस्था की जाएगी। यह निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यहां पूरे विश्व के लोग स्नान कर रहे हैं। मैंने भी संगम स्नान किया। बहुत अच्छा लगा। यह व्यक्ति की आस्था का विषय है। जो इस पर विश्वास करता है, वह यहां स्नान करता है। हमारे साथ कुछ विदेशी पर्यटकों ने भी स्नान किया है और यहां की व्यवस्था के बारे में काफी संतोष जाहिर किया है। उन्होंने आगे कहा कि साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था अधिकारी और कर्मचारी कर रहे हैं। इस बार के महाकुंभ में पूरा विश्वास है कि रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु आएंगे। जिस प्रकार से हमने 45 से 50 करोड़ लोगों के आने की व्यवस्था की है, उतने लोग 45 दिन के अंदर आ जाएंगे।

यूपी के डीजीपी ने कहा कि ऐसा स्वाभाविक है कि इन दिनों यहां काफी भीड़ होगी। संख्या ज्यादा होने के कारण ट्रैफिक रुकता नहीं है। स्लो चलता रहता है। उसे बेहतर करने के लिए अतिरिक्त मैनपावर लगाई गई है। मैंने भी यहां आस्था की डुबकी लगाई है। यह अच्छा और सुखद अनुभव है। यहां पर मंत्रीगण भी मौजूद हैं। समाज के सभी वर्ग के लोग इसका लगातार लाभ ले रहे हैं।

ज्ञात हो कि प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश को सौगात देने वाली कई योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ सीएम योगी त्रिवेणी संगम की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

--आईएएनएस

विकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jan 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story