अपराध: सैफ अली खान पर हमले का मामला आरोपी का पश्चिम बंगाल कनेक्शन सामने आया

सैफ अली खान पर हमले का मामला  आरोपी का पश्चिम बंगाल कनेक्शन सामने आया
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। हमलावर का अब पश्चिम बंगाल कनेक्शन सामने आया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पास से बरामद किए गए मोबाइल फोन में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। हमलावर का अब पश्चिम बंगाल कनेक्शन सामने आया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पास से बरामद किए गए मोबाइल फोन में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास जो सिम कार्ड बरामद हुआ, वह खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर था, जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता का निवासी है। इस सिम कार्ड का एक्टिवेशन 23 मार्च 2024 को हुआ था। मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि आरोपी के मोबाइल से कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी बरामद हुए हैं, जिनसे यह संकेत मिलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस ने बीते दिनों कोर्ट में पेश किया था, जहां से अदालत ने आरोपी को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था।

पुलिस ने अभिनेता सैफ अली पर हमले के आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयरफोन बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी शहजाद के फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश में फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है। इसके बाद आरोपी के बांग्लादेश कनेक्शन की बात सामने आई थी।

16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में जख्मी होने के बाद सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी सर्जरी भी हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज भी कर दिया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jan 2025 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story