राजनीति: आरजी कर रेप-हत्या केस पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह बोले, खुद को बचा रही सरकार

आरजी कर रेप-हत्या केस पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह बोले, खुद को बचा रही सरकार
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद राजनीतिक दलों द्वारा फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

बैरकपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आरजी कर हत्या-बलात्कार केस के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद राजनीतिक दलों द्वारा फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "निचली अदालतों में जज आगे से कोई आदेश जारी नहीं करते हैं, बल्कि लॉ सेक्रेटरी का फोन आता है और सरकारी अभियोक्ता बेगुनाह लोगों को जबरन जेल में रखते हैं।"

अर्जुन सिंह ने कहा, "आरजी कर रेप-मर्डर मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट जाने की जरूरत थी। राज्य सरकार खुद को बचाने का प्रयास कर रही है।"

सियालदह कोर्ट की विशेष अदालत ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस फैसले के आने के बाद भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए हैं।

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को आरजी कर रेप-हत्या केस में कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सरकार ने राज्य संचालित आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के विशेष अदालत के फैसले को चुनौती दी।

राज्य के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने न्यायमूर्ति देबांग्शु बसाक और न्यायमूर्ति शब्बार रशीदी की खंडपीठ से दोषी के लिए "मृत्युदंड" की मांग की है। खंडपीठ ने राज्य सरकार की याचिका स्वीकार कर ली है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि यह वास्तव में दुर्लभतम मामला है, जिसके लिए मृत्युदंड की आवश्यकता है। हम इस बहुत भयावह और संवेदनशील मामले में मृत्युदंड चाहते हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jan 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story