राष्ट्रीय: जबलपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर लगाए गए क्यूआर कोड, यात्रियों ने जताया आभार

जबलपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर लगाए गए क्यूआर कोड, यात्रियों ने जताया आभार
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से यात्री टिकट का डिजिटल भुगतान कर सकते हैं I

जबलपुर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से यात्री टिकट का डिजिटल भुगतान कर सकते हैं I

मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा जबलपुर, मदन महल, कटनी, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, सतना, मैहर, रीवा, दमोह, सागर सहित सभी स्टेशनों के आरक्षण एवं अनारक्षित काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को टिकट लेने में आसानी हो रही है।

सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने मंडल के सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह डिजिटल इंडिया मिशन का ही पार्ट है। हमारा प्रयास है कि लोगों को डिजिटल पेमेंट के प्रति जागरूक किया जाए। हमने सभी टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड की व्यवस्था की है, ताकि कोई भी व्यक्ति इसके माध्यम से भुगतान कर सके।"

उन्होंने आगे कहा, "यात्रियों को खुले पैसे की कमी का सामना करना पड़ता था, लेकिन क्यूआर कोड व्यवस्था लागू होने से वह ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। साथ ही एक्स्ट्रा पैसे को लेकर लगने वाले आरोपों में भी कमी आएगी।"

महंत विजय आचार्य ने रेलवे की तारीफ करते हुए कहा, "रेलवे की तरफ से टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। पहले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती थी, मगर अब ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था लागू होने से जल्द टिकट मिल पा रही है। इस व्यवस्था के लिए हम रेलवे को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा।"

डिजिटल पेमेंट के शुरू होने से यात्रियों को खुले पैसे की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा। मंडल के प्रमुख 25 स्टेशनों पर 113 एटीवीएम मशीन की सुविधा भी दी गई है, इसमे डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है I इसी तरह मंडल के 9 स्टेशनों पर पार्सल कार्यालय में भी क्यूआर कोड को लागू किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Jan 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story