राजनीति: जाति जनगणना को लेकर दिलीप जायसवाल का राहुल गांधी पर तंज, पहले वो अपनी जाति बताएं

जाति जनगणना को लेकर दिलीप जायसवाल का राहुल गांधी पर तंज, पहले वो अपनी जाति बताएं
बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही राहुल गांधी के बिहार दौरे पर जाति जनगणना पर सवाल उठाए जाने पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी पहले अपनी जाति के बारे में बताएं।

पटना, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही राहुल गांधी के बिहार दौरे पर जाति जनगणना पर सवाल उठाए जाने पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी पहले अपनी जाति के बारे में बताएं।

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जहां एक तरफ देश की विरासत व महाकुंभ में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की, वहीं दूसरी तरफ डॉ. भीमराव अंबेडकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश और आने वाले भारत काे लेकर जो सपना था, उसकी चर्चा की। अंतरिक्ष में प्राइवेट सेक्टर की बढ़ती भागीदारी पर जानकारी दी। उनकी सोच है कि युवाओं की भागीदारी देश में बढ़े। वहीं, देश के करोड़ों लोग जैसे महाकुंभ में जाति-पात से ऊपर उठकर अपनी भागीदारी दे रहे हैं, सनातन धर्म और मजबूत हो और युवाओं की भागीदारी और बढ़े, इसकी चर्चा की।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे और जाति जनगणना पर नीतीश सरकार पर हमला करने को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा, राहुल गांधी क्या बोलते हैं पता नहीं, उनका दिमाग कितना विकसित है, इसके बारे में भी मुझे नहीं पता। लेकिन मैं इतना जानता हूं कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां पर नीतीश कुमार ने जाति जनगणना का काम पूरा कराया है। राहुल गांधी को अपने जाति के बारे में बताना चाहिए।

राहुल गांधी के बिहार आने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता सम्राट चौधरी ने कहा, मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति बिहार आए थे। इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। राहुल गांधी को बिहार का विकास नहीं दिखाई देता है। लंबे समय से प्रदेश में नीतीश कुमार काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी द्वारा भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा नेता ने कहा, कोई भ्रष्टाचार नहीं है। वो शायद बोफोर्स घोटाले के बारे में भूल चुके हैं। उनको कोयला और 2जी घोटाले को याद करना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Jan 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story