राजनीति: संगम विहार से एनसीपी प्रत्याशी ने 'आप' को घेरा, कब्रिस्तान में मुर्दा टैक्स लगाने का आरोप लगाया
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली चुनाव में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दिल्ली की संगम विहार विधानसभा से कमर अहमद को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने संगम विहार से मौजूदा 'आप' विधायक कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही कब्रिस्तान में मुर्दा टैक्स लगाने की बात कही।
संगम विहार विधानसभा से एनसीपी प्रत्याशी कमर अहमद ने डोर टू डोर कैंपेन किया। इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को भारी जन समर्थन मिलने का दावा किया। साथ ही इस क्षेत्र में कोई विकास नहीं होने की बात कही।
उन्होंने कहा, "राजनीति करना मेरा पेशा नहीं है, ना ही राजनीति से जुड़े किसी परिवार से आया हूं। मैं पत्रकारिता करते हुए और समाज की परेशानियों को समझते हुए राजनीति में आया हूं। एनसीपी ने संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में मुझे प्रत्याशी बनाया है। अजीत पवार और दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने मुझ पर विश्वास जताया है। जनता जिन परेशानियों को झेल रही है, उनके समाधान के लिए मैं यहां पर आया हूं।"
एनसीपी प्रत्याशी ने मौजूदा आप विधायक दिनेश मोहनिया पर निशाना साधते हुए कहा, "संगम विहार विधानसभा में पानी पीने की व्यवस्था नहीं है। सीवर की सही व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल नहीं हैं। पर्याप्त रास्ता नहीं है। पिछले विधायक ने संगम विहार में 11 साल से कोई भी काम नहीं किया। मैं चैलेंज देता हूं कि यहां से एक आदमी बता दे कि विधायक ने क्या काम किया है?"
कब्रिस्तान में मुर्दा टैक्स लगाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "संगम विहार में एक कब्रिस्तान है, जहां पर आप विधायक ने मुर्दा टैक्स लगाया है। यहां पर जनाजे में आने वाले लोगों के लिए उन्होंने 10 रुपए की पर्ची का एक सिस्टम बना दिया है। आजाद हिंदुस्तान में कब्रिस्तान में जनाजे में शामिल होने वाले लोगों के लिए अगर 10 रुपए की पर्ची कटने लगे तो यह बहुत शर्म की बात है। दिनेश मोहनिया के कार्यकाल में संगम विहार इस बात की मिसाल रही कि कब्रिस्तान में 10 रुपए की पर्ची काटी गई। कब्रिस्तान के अंदर कब्रों में गंदे सीवर का पानी भरा और कफन सीवर के पानी में तैर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद आप विधायक दिनेश मोहनिया कब्रिस्तान में इस हालात को देखने तक नहीं गए। संगम विहार में बहुत सारी परेशानियां हैं, जिससे जनता त्रस्त हो गई है।"
उन्होंने दावा किया कि डोर टू डोर कैंपेन करने के दौरान लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2025 2:56 PM IST