राजनीति: सैफ पर हुए हमले को लेकर उदित राज बोले, "भाजपा जब से सत्ता में आई मुंबई-दिल्ली दोनों असुरक्षित"
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से मुंबई और दिल्ली भी असुरक्षित हो गई है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी कनेक्शन पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, प्रथम दृष्टा चोरी का उद्देश्य लगता है। अभी तक जो अंतर्राष्ट्रीय गैंग की बात सोची जा रही थी, वह रूल आउट हुआ है। हालांकि, यह अभी भी सुरक्षा के ऊपर सवाल खड़ा करता है। जब से यह सरकार आई है, तब से मुंबई और दिल्ली भी असुरक्षित हो गई हैं। माफिया देश और विदेश में जेलों से अपना गैंग ऑपरेट कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने टेलीविजन चैनलों से निवेदन किया कि दुनिया में बहुत दुख और समस्याएं हैं। एक आदमी को लेकर इतना मसाला चलाना गलत है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने सवालिया लहजे में कहा, हमला बार-बार अरविंद केजरीवाल के ऊपर ही क्यों होता है? कभी कोई पानी, कभी स्याही फेंक देता है। केजरीवाल से लोग बहुत नफरत करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, केजरीवाल पर हुए हमले से दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। पहली यह कि बच्चों को उनकी गाड़ी से टक्कर लगी, जिसके बाद लोगों ने पत्थर मारा। वहीं दूसरी यह कि पत्थर मारने वाला आरोपी भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का करीबी है। इस मामले में जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का दोषी भाजपा को मान रही है। रविवार को सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर 'भाजपा के गुंडों' द्वारा हमला करवाया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2025 2:35 PM IST