बॉलीवुड: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया सैफ का संदिग्ध हमलावर, मुंबई पुलिस जल्द पूछताछ के लिए पहुंचेगी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया सैफ का संदिग्ध हमलावर, मुंबई पुलिस जल्द पूछताछ के लिए पहुंचेगी
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस 16 जनवरी को तड़के उनके बांद्रा स्थित उनके घर पर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से उसे ढूंढ रही थी।

दुर्ग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस 16 जनवरी को तड़के उनके बांद्रा स्थित उनके घर पर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से उसे ढूंढ रही थी।

मुंबई पुलिस के इनपुट पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरपीएफ ने उसे ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में पकड़ा। आरोपी का नाम आकाश बताया जा रहा है। वह मुंबई पुलिस को चकमा देकर मुंबई के बांद्रा इलाके से दुर्ग पहुंच गया। जल्दी ही मुंबई पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

दुर्ग आरपीएफ के टीआई एस.के. सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस से एक फोटो प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोपी के दुर्ग की ओर आने की सूचना दी गई थी। इसके बाद आरपीएफ ने कई ट्रेनों में उसकी तलाश शुरू की और ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में उसे हिरासत में ले लिया। वर्तमान में आरोपी आरपीएफ की कस्टडी में है। मुंबई पुलिस जल्द ही दुर्ग पहुंचेगी और आरोपी से पूछताछ करेगी।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के बांद्रा इलाके में 16 जनवरी को तड़के बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ था। इस हमले में अभिनेता के शरीर पर चाकू के छह घाव आए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों को उनकी कई सर्जरी करनी पड़ी।

इसके बाद मुंबई पुलिस ने अलर्ट मोड में आते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 35 से ज्यादा टीमों का गठन किया। पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी तैनात किया गया था, लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका। इस बीच आरोपी को बांद्रा स्टेशन के पास एक होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कपड़े बदलकर टहलते देखा गया। इसके बाद पुलिस फिर से तलाश में जुट गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story