राजनीति: लेडी हार्डिंग अस्पताल जाकर ली घायल युवाओं की जानकारी प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए नागरिकों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि केजरीवाल की लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी उजागर करती है।
प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "मैं घायल युवाओं के बारे में जानकारी लेने लेडी हार्डिंग अस्पताल गया। अरविंद केजरीवाल जी, यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि आपकी लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है। जब लोग सवाल कर रहे थे, तो आपने गाड़ी से टक्कर मारी। इस घिनौने कृत्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।"
इससे पहले, प्रवेश वर्मा ने एक्स पर लिखा था, "सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवाओं को मारी टक्कर। दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं। हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए। मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं।"
दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान ईंट-पत्थरों से हमला किया। चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला किया गया है। केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए हैं। इस आरोप के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "हार के डर से बौखलाई भाजपा, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वह प्रचार ना कर सकें। भाजपा वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2025 6:04 PM IST