राष्ट्रीय: सैफ अली खान अटैक केस ऑटो ड्राइवर से पूछताछ कर रही है बांद्रा पुलिस

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे।

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे।

सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को जानलेवा हमला हुआ था। हमले के बाद उन्हें ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। इससे पहले ऑटो-रिक्शा चालक मीडिया के सामने आकर अपना बयान दे चुका है।

वहीं, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इनमें से 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम लोकल मुंबई पुलिस की है। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है।

सैफ अली खान की घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था।

पुलिस अब तक इस मामले में अभिनेता के घर पर काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। अब पुलिस सैफ के घर पर काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था।

सैफ का परिवार 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहता है। इमारत के छठे फ्लोर पर तड़के 2 बजकर 33 मिनट के आसपास संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ। यह क्लिप घटना के बाद की बताई जा रही है, जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है। आरोपी ने कॉलर वाली टीशर्ट पहन रखी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है।

पुलिस की मानें तो अभिनेता पर हमला करने के बाद हमलावर बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास दिखा था। अब तक की छानबीन में कई अहम खुलासे हुए हैं। सैफ पर जब हमला हुआ तो घर में सैफ, करीना, उनके बेटे जेह, तैमूर और साथ में पांच हाउस हेल्प भी थे। जेह की केयर टेकर इलियमा फिलिप ने पुलिस को बयान दिया कि हमलावर का सामना सबसे पहले उनसे ही हुआ था। उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी रात में किसी वक्त चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसा। उसको देखकर जब केयर टेकर की चीख निकली तो सैफ और करीना अपने कमरे से निकलकर आए। इसके बाद शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2025 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story