बॉलीवुड: सीएम फडणवीस मूवी देख रहे प्रदेश के 'इमरजेंसी' जैसे हालात नहीं आनंद दुबे

सीएम फडणवीस मूवी देख रहे प्रदेश के इमरजेंसी जैसे हालात नहीं  आनंद दुबे
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का इस अहम केस को लेकर रवैया बहुत खराब है। दुबे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज भी कसा। कहा, उनके पास इमरजेंसी मूवी देखने का वक्त है, लेकिन उन्हें राज्य के इमरजेंसी जैसे हालत दिखाई नहीं दे रहे।

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का इस अहम केस को लेकर रवैया बहुत खराब है। दुबे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज भी कसा। कहा, उनके पास इमरजेंसी मूवी देखने का वक्त है, लेकिन उन्हें राज्य के इमरजेंसी जैसे हालत दिखाई नहीं दे रहे।

शिवसेना-यूबीटी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, "सैफ अली खान के घर के अंदर चोरी की घटना को करीब 40 घंटे हो गए, लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं चला है। पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कह रहे हैं कि हमने चोर को पकड़ लिया है, लेकिन कुछ घंटों बाद पुलिस महकमे के लॉ एंड ऑर्डर के ज्वाइंट सीपी, चौधरी कह रहे हैं कि अभी चोर नहीं पकड़ में आया है। ये क्या चल रहा है।"

उन्होंने कहा, "आम जनमानस को सरकार कैसे भरोसा दिलाएगी कि वे सुरक्षित हैं, जब चोर-डाकू दिनदहाड़े चोरी करेंगे और चाकू से हमला करेंगे और घायल करके भाग जाएंगे। पुलिस उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रही है। ये वही मुंबई पुलिस है, जो बड़े से बड़े आतंकवादियों को पकड़कर फांसी तक ले जाती है। लेकिन जब गृहमंत्री एवं सरकार उदासीन हो तो क्या किया जा सकता है।"

उन्होंने आगे कहा, "गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मूवी देखने का समय है, जिसका नाम इमरजेंसी और एक्ट्रेस कंगना रनौत है। लेकिन राज्य में इमरजेंसी जैसे जो हालात हो रहे हैं, वो दिखाई नहीं दे रहे। हमें इमरजेंसी जैसे हालात को देखना है, इमरजेंसी मूवी देखकर क्या लाभ होने वाला है?"

उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि ये चोर कब पकड़ा जाएगा, जिसकी वजह से मुंबई के लाखों-करोड़ों लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब इतने बड़े सेलिब्रिटी के घर में हुई चोरी को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है, तो आम आदमी के घर पर हुई चोरी में पुलिस क्या करेगी। इस हाई प्रोफाइल केस में गंभीरता नहीं है, तो गरीबों के घर हुए अपराध, चोरी और चाकूबाजी की घटना को पुलिस कहां गंभीरता से लेगी। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उम्मीद करेंगे कि पुलिस जल्द से जल्द चोर को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम करे। गृह मंत्री मूवी देखने के बजाय पुलिस महकमे को आदेश दें कि वे चोर को पकड़कर लाएं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2025 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story