अपराध: मुंबई टीवी शो 'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
मंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में शुक्रवार को टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमन की उम्र महज 23 साल थी।
अभिनेता अमन जायसवाल ने टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाई थी। वह अपनी बाइक से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाला साहेब ठाकरे ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
बता दें कि अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे। अमन ने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में सहायक एक्टर की भूमिका निभाई। हालांकि, साल 2023 में प्रसारित हुए टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से उन्हें पहचान मिली।
फिलहाल मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक्टर की दुखद मौत ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है। टीवी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2025 12:02 AM IST