राजनीति: केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, हर्ष मल्होत्रा ने कसा तंज, कहा- युवाओं की पहले याद क्यों नहीं आई?

केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, हर्ष मल्होत्रा ने कसा तंज, कहा- युवाओं की पहले याद क्यों नहीं आई?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मेट्रो की टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट देने के आग्रह पर भाजपा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने निशाना साधा। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि केजरीवाल को पहले युवाओं की याद क्यों नहीं आई?

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मेट्रो की टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट देने के आग्रह पर भाजपा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने निशाना साधा। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि केजरीवाल को पहले युवाओं की याद क्यों नहीं आई?

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आईएएनएस से कहा, "अरविंद केजरीवाल पूरे तरीके से हताश हो चुके हैं। उनको दिल्ली का चुनाव हाथ से निकलते हुआ दिख रहा है। इसलिए इस समय फ्री की रेवड़ी वह बांट रहे हैं, इतना कुछ बांटने पर भी उनको कम लग रहा है। मेरा उनसे सवाल है कि उन्होंने चुनाव से 15 दिन पहले इसकी घोषणा क्यों की? पांच साल या 10 साल पहले तक उन्हें दिल्ली के युवाओं का ध्यान क्यों नहीं आया? केजरीवाल युवाओं को बताएं कि पिछले 10 साल में उन्होंने इस वर्ग के लिए क्या किया है? 20 नए कॉलेज बनाने थे, नए स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने थे, ये सब केजरीवाल ने नहीं किया। केजरीवाल ने दिल्ली के युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं की। युवाओं के लिए नई स्पोर्ट्स फैसिलिटी तक नहीं खोली।"

हर्ष मल्होत्रा ने आगे कहा, "केजरीवाल सिर्फ 10 साल तक झगड़ा करते रहे हैं। आज दिल्ली की सरकार कह रही है कि हमें झगड़ालू सरकार नहीं, बल्कि वो सरकार चाहिए, जो केंद्र की मोदी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर दिल्ली के विकास की बात करे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक दांव खेलते हुए पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए किराया 50 प्रतिशत तक माफ कर देना चाहिए।

अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 प्रतिशत की रियायत देने का प्रस्ताव रखता हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jan 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story