बॉलीवुड: सैफ अली केस पर बोले शाहिद कपूर- 'चिंता में डालने वाली खबर, वह जल्द स्वस्थ हो जाएं'

सैफ अली केस पर बोले शाहिद कपूर- चिंता में डालने वाली खबर, वह जल्द स्वस्थ हो जाएं
अपनी आने वाली ‘देवा’ के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता शाहिद कपूर ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे सुरक्षित शहर में ऐसी घटना होना चिंता वाली बात है। इसके साथ ही उन्होंने सैफ के जल्द ठीक होने की भी बात कही।

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अपनी आने वाली ‘देवा’ के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता शाहिद कपूर ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे सुरक्षित शहर में ऐसी घटना होना चिंता वाली बात है। इसके साथ ही उन्होंने सैफ के जल्द ठीक होने की भी बात कही।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैफ अली के साथ हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा, "इंडस्ट्री में हम सभी लोग इस खबर से आहत और चिंतित हैं। ये खबर हैरान करने वाली भी है क्योंकि मुंबई शहर आमतौर पर बहुत सुरक्षित है और यहां पर तो हम ये भी कहते हैं कि रात में दो बजे भी कोई सड़क पर आराम से निकल सकता है। ऐसे में ये खबर वास्तव में हम सभी को चिंता में डालने वाली है।”

शाहिद ने सैफ के जल्द ठीक होने की कामना के साथ आगे कहा, “हमें उम्मीद है कि सैफ की सेहत बेहतर होगी। हमें उम्मीद है कि वह बेहतर महसूस कर रहे होंगे। जो कुछ हुआ, उससे हम बहुत सदमे में हैं। यह स्वीकार करना बहुत मुश्किल है कि मुंबई में ऐसा हो सकता है। मुझे यकीन है कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। आमतौर पर ऐसी चीजें नहीं होती हैं। मुंबई बेहद सुरक्षित जगह है। हम गर्व से कहते हैं कि अगर आपके परिवार का कोई सदस्य रात 2 या 3 बजे भी बाहर है, तो वह सुरक्षित है।"

इस बीच, सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर की बिल्डिंग से एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। क्लिप में 16 जनवरी 2025 की सुबह 1 से 3 बजे के बीच सीढ़ियों पर चढ़ते-उतरते एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।

वहीं, शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग ‘देवा’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में शाहिद के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म में शाहिद पुलिस अधिकारी की भूमिका में तो वहीं पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी।

‘देवा’ का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है। वहीं, जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने निर्माण किया है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा साथ देवा में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत भी अहम भूमिका में हैं।

‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jan 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story