राजनीति: देश के मेगा मेट्रो शहरों में मुंबई सबसे सुरक्षित देवेंद्र फडणवीस
मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के हुए जानलेवा हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि देश के मेगा मेट्रो शहरों में मुंबई सबसे सुरक्षित है और ऐसी एकाध घटनाओं से मुंबई असुरक्षित नहीं हो जाती।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान फिल्म अभिनेता पर हुए हमले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पुलिस ने इस घटना के बारे में सारी जानकारी मुहैया करा दी है, जिसमें हमले की प्रकृति और इसके पीछे की मंशा भी शामिल है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुंबई देश के सभी मेगा शहरों में सबसे सुरक्षित है। कभी-कभार ऐसी इक्का-दुक्का घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन इससे मुंबई असुरक्षित नहीं हो जाती। इनके कारण मुंबई की छवि खराब नहीं करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि एक अज्ञात हमलावर ने बगल की इमारत से कूदकर अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसने की कोशिश की थी।
अभिनेता पर गुरुवार तड़के घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। घायल सैफ को उपचार के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई है।
अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं। फिलहाल, वह अस्पताल में हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। बयान में आगे कहा गया कि अभिनेता की सर्जरी सफल रही है। वह अब बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।
अभिनेता की टीम ने उन डॉक्टरों का शुक्रिया किया, जिन्होंने इस सर्जरी को अंजाम दिया। अभिनेता की सर्जरी करने वालों में डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, और डॉ. लीना जैन शामिल हैं। इसके साथ ही टीम ने उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया जो अभिनेता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है। उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं। ऐसे में उनके घर में चोर का घुसना काफी हैरान करने वाला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jan 2025 7:19 PM IST