राजनीति: सीएम नीतीश कुमार के साथ आने पर तेजस्वी ने लगाया विराम, कहा, 'अब कुछ नहीं होना है, सीधे चुनाव होगा'

सीएम नीतीश कुमार के साथ आने पर तेजस्वी ने लगाया विराम, कहा, अब कुछ नहीं होना है, सीधे चुनाव होगा
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मकर संक्रांति के बाद किसी तरह के सियासी परिवर्तन की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि अब कुछ नहीं होना है, सीधे चुनाव होगा।

पटना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मकर संक्रांति के बाद किसी तरह के सियासी परिवर्तन की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि अब कुछ नहीं होना है, सीधे चुनाव होगा।

राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में भाग लेने जहानाबाद के लिए निकलने से पहले पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान तेजस्वी ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने खरमास के बाद किसी प्रकार के सियासी परिवर्तन के सवाल के जवाब में कहा, "अब कोई कयास लगाने का मतलब नहीं है। अब कुछ नहीं होगा, अब सीधे चुनाव होगा।"

इससे पहले राजद की सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिवार का सदस्य बताते हुए इशारों ही इशारों में साथ आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं। उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। नीतीश जब भी आना चाहें, उनका स्वागत है।

इधर, तेजस्वी यादव ने एक बार फिर 'डीके टैक्स' की बातों को दोहराया। उन्होंने कहा कि मैं सभी बातों को प्रमाण के साथ लोगों के सामने रखूंगा।

तेजस्वी से राष्ट्रीय लोजपा के प्रमुख पशुपति पारस के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का उनसे व रामविलास पासवान जी से पुराना संबंध है। कल (बुधवार) को उनके आवास पर दही चूड़ा का भोज है, उसी का निमंत्रण देने आए थे। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Jan 2025 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story