राजनीति: केजरीवाल के बयान पर सलमान खुर्शीद का पलटवार, 'राहुल गांधी विश्व बचाने के लिए नेतृत्व कर रहे'
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विश्व को बचाने के लिए नेतृत्व कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।"
एक रैली में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत के भी आरोप लगाए थे।
आप सुप्रीमो के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, "राहुल गांधी विश्व को बचाने के लिए नेतृत्व दे रहे हैं, लीजिए अरविंद केजरीवाल देश तक रुक गए, हम विश्व तक पहुंच गए।"
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता शरद पवार द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने वाले बयान पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि "कोई चिंता की बात नहीं है। हमारे नेता कंट्रोल में हैं। जिसको कोई नया संदेश देना होगा और जिसको साथ देना होगा, वे देंगे।"
उल्लेखनीय है कि विपक्षी महागठबंधन 'इंडिया' के दो प्रमुख घटक दल 'आप' और कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं। इसके बाद गठबंधन में शामिल दलों में अनबन की बात सामने आनी शुरू हो गई। गठबंधन के कई प्रमुख दल एक-एक करके दिल्ली चुनाव में 'आप' को समर्थन देने का ऐलान कर रहे हैं। इनमें समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) शामिल हैं।
कई दलों द्वारा दिल्ली चुनाव में एक-एक करके आप को समर्थन देने के बाद 'इंडिया' गठबंधन टूटने की आशंका जताई जा रही है। वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी की क्षमता पर सवाल उठाया जा रहा है।
दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यहां पर राजनीतिक चहलकदमी तेज हो गई। दिल्ली में एक ही चरण में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jan 2025 9:13 PM IST