राजनीति: दही-चूड़ा कार्यक्रम में शामिल होने लिए चिराग पासवान ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद का जताया आभार, कहा- उनके संबंध मेरे पिता से...

दही-चूड़ा कार्यक्रम में शामिल होने लिए चिराग पासवान ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद का जताया आभार, कहा- उनके संबंध मेरे पिता से...
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आमंत्रण पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मंगलवार को दही-चूड़ा के कार्यक्रम में शाम‍िल होने पहुंचे। इस दौरान चिराग पासवान ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

पटना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आमंत्रण पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मंगलवार को दही-चूड़ा के कार्यक्रम में शाम‍िल होने पहुंचे। इस दौरान चिराग पासवान ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चिराग पासवान और उनके परिवार से मुलाकात की और सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी। इसके बाद, मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, "हमने राज्यपाल से दही-चूड़ा के भोज में शाम‍िल होने का विनम्र आग्रह किया था। महामहिम के साथ हमारा पुराना संबंध है। उनके संबंध मेरे पिता से थे। यह हमारे प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसे अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन हमें मिल रहा है। यह चुनावी वर्ष है और मेरे पार्टी के साथियों और परिवार के सदस्यों की इच्छा थी कि महामहिम इस कार्यक्रम में शामिल हों। हमारे परिवार के साथ उनके पुराने रिश्ते हैं और इस कारण परिवार के लोग चाहते थे कि वे इस निमंत्रण को स्वीकार कर हमारे साथ हों। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस निमंत्रण को स्वीकार किया।"

चिराग पासवान ने आगे कहा कि, "महामहिम का आना हमारे लिए खुशी का विषय है। हम उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।"

मीडिया द्वारा कुंभ मेला जाने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, "मैं जरूर जाऊंगा। यह एक बेहद खास अवसर है, क्योंकि अगले 144 वर्षों में ऐसा अवसर फिर नहीं आएगा। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इस बार महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं और अपनी आस्था को समर्पित कर सकते हैं। मेरा और मेरे परिवार का फरवरी में कुंभ जाने का कार्यक्रम है। मैं चाहूंगा कि हर भारतीय इस मौके का लाभ उठाए और आस्था की डुबकी लगाए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Jan 2025 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story