राजनीति: मकर संक्रांति के अवसर पर पटना में कृषि ड्रोन प्रदर्शनी

मकर संक्रांति के अवसर पर पटना में कृषि ड्रोन प्रदर्शनी
मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में जहां परंपरागत रूप से पतंग उड़ाया जा रहा है और कई स्थानों पर पतंगों की प्रदर्शनी लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में बिहार कृषि विभाग द्वारा ड्रोन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

पटना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में जहां परंपरागत रूप से पतंग उड़ाया जा रहा है और कई स्थानों पर पतंगों की प्रदर्शनी लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में बिहार कृषि विभाग द्वारा ड्रोन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि ड्रोन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने की। यह पहल देश के किसानों को आधुनिक और उन्नत तकनीकों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कृषि विभाग के अनुसार ' ड्रोन लाए किसानों के लिए समृद्धि का वरदान' नाम की यह योजना आज से शुरू की गई। इस योजना के तहत ड्रोन से खेती को बढ़ावा देना है। कृषि को आधुनिक बनाने और महिलाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ' ड्रोन दीदी' योजना संचालित करने का भी निर्णय लिया है।

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक ताकत बन रही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब ड्रोन उड़ा रही हैं और किसानों की मदद कर अन्न पैदा करने में सहभागी बन रही हैं। इसके लिए सरकार उन्हें हर प्रकार से प्रशिक्षित करने का काम कर रही है। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। पौध संरक्षण विभाग की ओर से ड्रोन से कीटनाशक एवं तरल उर्वरक का छिड़काव भी शुरू किया गया है।

माना जा रहा है कि इस नवीनतम तकनीक के प्रयोग से न सिर्फ कृषि में लागत व समय की बचत होगी, बल्कि अच्छी पैदावार होने से किसानों की आर्थिक स्थिति उन्नयन का मार्ग भी प्रशस्त होगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी इससे स्वावलंबी बनेंगी और उनका भी कृषि के क्षेत्र में दिलचस्पी बढ़ेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Jan 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story