राजनीति: भाजपा को 'इंडिया' ब्लॉक टूटने से होगा फायदा, इसलिए अमित शाह दरार डालने की कर रहे कोशिश डी राजा
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकारी कामकाज में देरी को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है, खासकर कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट विधानसभा में रखने को लेकर। अदालत ने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली सरकार ने इस रिपोर्ट पर अपने कदम पीछे खींचे हैं, उससे उनकी ईमानदारी पर संदेह उत्पन्न होता है। इस पर माकपा के महासचिव डी. राजा ने कहा कि लोगों को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के उत्तर का इंतजार करना चाहिए।
डी. राजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'इंडिया' ब्लॉक खत्म होने वाले बयान, चंडीगढ़ मेयर चुनाव और तमाम दूसरे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा को 'इंडिया' ब्लॉक टूटने से फायदा होगा और यही वजह है कि अमित शाह गठबंधन में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यह एक कानूनी मामला है। हाई कोर्ट ने अपना नजरिया बता दिया है। हमें केजरीवाल के उत्तर का इंतजार करना चाहिए।"
माकपा नेता ने अमित शाह के 'इंडिया' ब्लॉक के कमजोर होने वाले बयान पर कहा कि भाजपा को 'इंडिया' ब्लॉक टूटने से फायदा होगा और यही वजह है कि वे गठबंधन में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। अमित शाह का ध्यान देश के भविष्य या लोगों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर नहीं है, बल्कि उन्हें सिर्फ चुनाव जीतने की चिंता है और चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर करना है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना प्रचार करने दें क्योंकि वह एक राजनीतिक पार्टी हैं। यह उनका स्वतंत्र रुख है, लेकिन अमित शाह इससे इतने चिंतित क्यों हैं? मुझे लगता है कि वे ही वह व्यक्ति हैं जो हर जगह चुनाव का ध्रुवीकरण करते हैं। लोग जानते हैं कि लोगों को कौन बांट रहा है। यह आरएसएस भाजपा का एजेंडा है जो लोगों को हर समय ध्रुवीकृत कर रहा है।
इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव पर कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि चंडीगढ़ में दोनों पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला कर सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2025 11:15 PM IST