संस्कृति: राम मंदिर की नक्काशी में महिलाएं दे रहीं योगदान, कहा- पीएम मोदी की वजह से हम अपने पैरों पर हो पा रहे खड़े
अयोध्या, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में चल रहे भगवान राम के मंदिर निर्माण में महिलाएं भी भूमिका निभा रही हैं। मंदिर निर्माण के लिए परिसर में पत्थरों पर नक्काशी काटने का काम चल रहा है। इस काम को पुरुषों के साथ महिलाएं भी कर रही हैं। मंदिर परिसर में पत्थरों पर नक्काशी कर रहीं महिला कारीगरों ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हमें बहुत गर्व है कि हम भगवान राम के मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही इस काम को करने के लिए हमें हमारा मेहनताना भी मिल रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी की वजह से हम अपने पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं।
मंदिर के पत्थरों की घिसाई में लगीं रीता ने बताया, "हम राम जन्मभूमि के लिए जो काम कर रहे हैं, उससे हमें बहुत खुशी हो रही है। हम 26 महिलाएं मिलकर काम कर रहे हैं और यह काम बहुत ही सम्मानजनक है। यह काम राम मंदिर से जुड़ा हुआ है और हमें गर्व है कि हमारे योगदान से राम मंदिर की निर्माण प्रक्रिया में मदद मिल रही है। हम महिला श्रमिकों के लिए इस काम से रोजगार मिल रहा है, जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार ने जो कदम उठाए हैं, खासकर पीएम मोदी नीतियों के तहत, वह हमारी मदद कर रहे हैं। हमारे जैसे श्रमिकों के लिए यह अवसर बहुत अहम है, क्योंकि हमें रोज़गार मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने महिलाओं के लिए काफी अच्छा काम किया है। उनका समर्थन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। पहले हम बेरोजगार थे, लेकिन अब हमें रोजगार मिला है, और हम अपने परिवारों का पालन-पोषण अच्छे से कर पा रहे हैं। यह हम सभी के लिए एक नई शुरुआत है और हम सबको बहुत खुशी है कि हम इस काम का हिस्सा हैं।"
एक अन्य महिला आरती ने बताया, "हम यहां तीन साल से काम कर रहे हैं और राम मंदिर के निर्माण में योगदान देकर हमें बहुत खुशी हो रही है। भगवान राम का वास यहां हो गया है और हम सभी को बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। यह काम करने में जो आनंद है, वह शब्दों में नहीं कहा जा सकता। यह सब हमें गर्व महसूस कराता है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ही हमारे लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, और हमें इस काम से रोज़ी-रोटी मिल रही है। जब प्रधानमंत्री यहां आए थे, तो उन्होंने हमें उत्साहित किया था। अब हम उनका धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें यह मौका दिया। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का काम बहुत सराहनीय है, जो हम सबके लिए बहुत फायदेमंद है। वे गरीबों की मदद कर रहे हैं, राशन दे रहे हैं और मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। इससे हमें काम मिल रहा है और हम अच्छे से अपना जीवन यापन कर रहे हैं।"
एक अन्य महिला ने बताया, "यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमें रोज़ी-रोटी मिली है और हम राम के नाम पर काम कर रहे हैं। काम भी मिल रहा है, पैसा भी मिल रहा है और हमें बहुत अच्छा लग रहा है। लोग आकर देख रहे हैं कि काम सही दिशा में हो रहा है और मंदिर का निर्माण भी शानदार तरीके से चल रहा है। हम लोग इस काम में पूरी मेहनत से लगे हुए हैं और महीने भर काम करते रहते हैं। राम के काम में जुटे रहकर हमें संतुष्टि मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है। हम सभी को रोजगार मिला है और जीवन की कई जरूरी सुविधाएं मिली हैं। घर में भी सुविधाएं बढ़ी हैं, हमें शौचालय मिला है, और कॉलोनी में रहने की व्यवस्था हुई है। राशन भी मिल रहा है और रामलला के दर्शन भी हो रहे हैं। हम सब बहुत खुश हैं और मोदी जी के काम की सराहना करते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2025 9:42 PM IST