राजनीति: दिल्ली के मादीपुर विधानसभा में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर भाजपा प्रत्याशी उर्मिला गंगवाल
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। मादीपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद बीजेपी ने अपने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने निगम पार्षद उर्मिला गंगवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। उर्मिला गंगवाल 2007 में पार्षद का चुनाव जीती थीं और फिलहाल वर्तमान में भाजपा पार्षद हैं। पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने राखी बिड़लान को अपना उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा प्रत्याशी उर्मिला गंगवाल विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। उन्होंने आईएएनएस से कहा, क्षेत्र में जगह-जगह सड़कें टूटी हैं। सीवर लाइन ओवरफ्लो है। लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने इस बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया।
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। यहां पर सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। वहीं इसके नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें से 83.49 लाख पुरुष, 71.74 लाख महिला, 25.89 लाख युवा मतदाता होंगे। इसके साथ ही इस चुनाव में 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jan 2025 11:32 PM IST