मानवीय रुचि: राम मंदिर की तारीख पर सवाल खड़े करने वाले नहीं समझ पा रहे थे इसका रहस्य सुधांशु त्रिवेदी

राम मंदिर की तारीख पर सवाल खड़े करने वाले नहीं समझ पा रहे थे इसका रहस्य  सुधांशु त्रिवेदी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

अयोध्या, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि श्री राम लला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण हुए है और 500 सौ वर्षों के बाद यह अवसर आया था। जो कहते थे कि मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, वो तारीख का रहस्य नहीं समझ पा रहे थे।

तारीख का रहस्य ये था कि भगवान राम इस बात का इंतजार कर रहे थे कि जब प्राण प्रतिष्ठा होगा, तब जिले का नाम फैजाबाद नहीं अयोध्या होगा। जब प्राण प्रतिष्ठा हुई, तब महाकुंभ इलाहाबाद में नहीं, प्रयागराज में हो रहा है। भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ-साथ देश के 4 करोड़ गरीबों को आवास, 11 करोड़ से अधिक लोगों के नल से जल, करोड़ों लोगों के घर में शौचालय पहुंचाने का काम हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत दुन‍ि‍या की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज मुझे प्रसन्नता होती है कि हम लोग जो उस समय गीत गाते थे कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वही बनाएंगे, वो अब सार्थक हो गया है। हम आज की स्थिति में कह सकते है कि जन जन के मन में राम और सीता है। इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की चीफ ने कहा है कि अगले साल भारत दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रोथ में कंट्रीब्यूशन करने वाला देश बनने वाला है। इसलिए जो प्रश्न उठाते थे, उन्‍हें जवाब मिल गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jan 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story