राजनीति: अब काशी में लगे सपा और 'आप' के समर्थन के पोस्टर, अखिलेश बांसुरी लिए आ रहे नजर
वाराणसी, 12 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन का पोस्टर वाराणसी में लगाया गया है। इसमें पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बांसुरी लिए नजर आ रहे हैं।
पोस्टर लगाने वाले सपा प्रवक्ता आलोक सौरभ पांडेय का कहना है कि इस पोस्टर में सपा मुखिया अखिलेश यादव इंडिया गेट से बांसुरी लेकर निकले हैं। समाजवादी विचारधारा से ही यह देश चल सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपा ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। यह चुनाव हम जीतने जा रहे हैं। इसके साथ मिल्कीपुर उपचुनाव भी जीतने जा रहे हैं। उनका कहना है कि जिस प्रकार से अखिलेश ने प्रदेश में विकास किया है, वैसे ही पूरे देश में विकास होगा।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि हम इस देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं। इससे स्पष्ट है कि समाजवादी विचारधारा से देश को चलाया जा सकता है। उसके बिना देश का विकास और भविष्य संभव नहीं है।
उन्होंने बांसुरी के संकेत के बारे में बताते हुए कहा कि जिस प्रकार अपनी बांसुरी से श्री कृष्ण लोगों को मंत्रमुग्ध कर लेते थे, ठीक उसी प्रकार अखिलेश यादव भी उन्हीं के बताए रास्ते पर चल रहे हैं। अखिलेश यादव ही इंडी गठबंधन को दिशा दिखा सकते हैं।
ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होनी है। इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हम आप का समर्थन करेंगे और उसके साथ मंच भी साझा करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jan 2025 4:09 PM IST