राजनीति: भाजपा ने किराड़ी विधानसभा सीट से दिया बजरंग शुक्ला को टिकट, बोले- दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट शनिवार को जारी की। इस लिस्ट में बीजेपी ने किराड़ी विधानसभा सीट से बजरंग शुक्ला को टिकट दिया है। पार्टी से टिकट मिलने के बाद उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। उन्होंने रविवार को जनता से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
किराड़ी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने पिछले 34 साल से पार्टी की सेवा कर रहे कार्यकर्ता को टिकट दिया। मैं पार्टी का एक सेवक हूं, जिसने किराड़ी विधानसभा के लोगों की सेवा की है और आगे भी यह काम जारी रखूंगा।"
उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की बात करते हुए कहा, "अगर वह भाजपा के कार्यकर्ता होते तो उनका पार्टी में विश्वास होता और वह आप में शामिल नहीं होते। वो पहले ही भाजपा में मुकाबले से बाहर हो गए थे और चुनाव में क्षेत्र से भी बाहर होने वाले हैं।"
उन्होंने जनता से अपील की, "मैं जनता से यही कहूंगा कि किराड़ी को बचाना है। पिछले 10 सालों में किराड़ी को नरक में धकेला गया। यहां पीने का पानी नहीं है और स्कूल भी नहीं हैं इसलिए अब दिल्ली और किराड़ी में जनता बदलाव चाहती है।"
बता दें कि किराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अनिल झा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है।
भाजपा ने पिछले सप्ताह भी 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब तक पार्टी ने 58 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jan 2025 2:24 PM IST