राजनीति: केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले बयान पर दिलीप जायसवाल ने किया पलटवार, कहा- "पूर्वांचल के लोग देंगे जवाब "
पटना, 10 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जायसवाल ने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरीके से पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गालियां दीं और उन्हें छोटा दिखाने की कोशिश की, वह पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह बयान सिर्फ अपमानजनक नहीं, बल्कि असंवेदनशील भी है।
जायसवाल ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ भाषा का इस्तेमाल किया, वह सरासर गलत है। इन राज्यों के लोग दिन-रात मेहनत करते हैं और दिल्ली के विकास में इनका बड़ा योगदान है। इस बार बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोग केजरीवाल को अपनी ताकत दिखा देंगे।"
उन्होंने यह भी कहा कि यदि केजरीवाल ने इन राज्यों के लोगों को अपमानित करने की कोशिश की तो यहां के लोग उन्हें बख्शने वाले नहीं हैं। अगर आप इन लोगों को प्रताड़ित करने का काम करेंगे, तो यहां के लोग आपको इसका जवाब देंगे।
जायसवाल ने कहा, " भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है, और उन्हें अपमानित करना बिल्कुल गलत है।"
उन्होंने केजरीवाल से अपील की कि वह अपनी टिप्पणियां वापस लें और बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोगों की मेहनत और योगदान का सम्मान करें।
जायसवाल ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोग अब इस अपमान का जवाब देने के लिए तैयार हैं और अगले चुनाव में यह साबित कर देंगे।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और बिहार से "फर्जी" मतदाताओं को लाकर पंजीकृत किया और इस तरह मतदाता सूची में हेरफेर की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2025 11:18 PM IST