राजनीति: भाजपा की 'संविधान यात्रा' दलित वोट को लुभाने के लिए है कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया

भाजपा की संविधान यात्रा दलित वोट को लुभाने के लिए है  कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया
कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने भाजपा की 'संविधान यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा की यह यात्रा दलित वोट बैंक को लुभाने के लिए है।

भोपाल, 10 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने भाजपा की 'संविधान यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा की यह यात्रा दलित वोट बैंक को लुभाने के लिए है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस 26 जनवरी को इंदौर के महू में 'संविधान यात्रा' के तहत बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। यह पूरा कार्यक्रम हमारे नेता राहुल गांधी की पहल पर केंद्रित है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वह बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में यात्रा में शामिल होने आएंगे। यह यात्रा या कार्यक्रम राहुल गांधी की इच्छा के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।

भाजपा की 11 से 26 जनवरी तक होने वाली 'संविधान यात्रा' पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा यदि 'संविधान यात्रा' निकाल रही है तो ठीक वैसा ही समझा जाए जैसे शिकारी शिकार को फंसाने के लिए दाना डालता है। दाना डालने पर ही शिकार फंसता है, इसलिए भाजपा इस समाज को फंसाने के लिए, इस वर्ग का वोट लेने के लिए यात्रा निकाल रही है। संविधान से भाजपा का कोई नाता नहीं है। बाबा साहेब का संविधान है। बाबा साहेब भारतीय संविधान की ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष थे।

उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ में स्नान करने को लेकर की गई टिप्पणी पर बरैया ने कहा कि सभी धर्मों की अपनी-अपनी आस्था है। ऐसा नहीं है कि केवल पापी ही वहां जाते हैं। यह आजाद का अपना विचार हो सकता है। लेकिन, मुझे ऐसा नहीं लगता।

राहुल गांधी की प्रस्तावित महू यात्रा को लेकर ही शुक्रवार को भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा की गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jan 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story