राजनीति: कमलनाथ की कांग्रेस से नाराजगी पर विश्वास सारंग ने ली चुटकी, कहा- उन्होंने जो किया, वही उनके समर्थक कर रहे
भोपाल, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने सोमवार को भोपाल में आयोजित एक बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को ही खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने इस मीटिंग में यहां तक कहा कि प्रदेश कांग्रेस में मेरी कोई पूछ नहीं है। इस पर प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता विश्वास सारंग ने कहा कि गुटबाजी के चलते पुराने नेताओं को नजरअंदाज करने की कांग्रेस की आदत रही है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस तो वैसे भी हमेशा गुटों और गिरोहों में बटी रही है। हर गुट अपने-अपने नेताओं को बढ़ावा देने में लगा रहता है और पुराने नेताओं को नजरअंदाज करने की आदत कांग्रेस की रही है। अब जो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने किया है, उनके समर्थक भी वही कर रहे हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है। कमलनाथ ने भी कुछ ऐसा ही किया था। आज वे ट्वीट करके अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन जब वे मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने क्या किया था? महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की हालत मध्य प्रदेश जैसी हो रही है। सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो गई है। कांग्रेस का अब कोई ठिकाना नहीं रहा।"
बता दें कि कमलनाथ ने कहा था कि इस समय ऐसा हो रहा है कि पार्टी में नियुक्तियों के बारे में मुझसे पूछा तक नहीं जाता। चाहे कोई भी नियुक्ति हो, इसे लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जानी चाहिए। हमारी बैठकों की कोई जानकारी नहीं मिलती, मुझे अखबार से यह पता चलता है कि कांग्रेस की बैठक हुई थी।
राज्य की पार्थ योजना पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरोध पर सारंग ने कहा, "मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि कांग्रेस सिर्फ नकारात्मक राजनीति करती है। हमने जो अच्छी योजना शुरू की है, उसकी सराहना करनी चाहिए। लेकिन, कांग्रेस वाले उसी दिन से उसकी आलोचना शुरू कर देते हैं। इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है। नकारात्मकता से राजनीति नहीं चलती, यह तो सकारात्मकता से चलती है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2025 10:29 PM IST