मानवीय रुचि: केजरीवाल भ्रष्टाचार के पर्याय, आप नेता 'चोर मचाए शोर' जैसी कर रहे हरकत गौरव भाटिया
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गलत काम और भ्रष्टाचार सामने आने लगे तो उन्होंने वही करना शुरू कर दिया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। वो भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके हैं।
नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि जैसा कि हमने आज देखा, संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज बहुत शोर मचा रहे थे। जैसा कि कहा जाता है 'चोर मचाए शोर', ऐसा ही कुछ इन नेताओं का हाल है।
दिल्ली सीएम आवास पर सीएजी रिपोर्ट पर गौरव भाटिया ने कहा कि अब तक कहा जा रहा था कि 50 करोड़ रुपये का यह घोटाला सिर्फ कागजों पर है, लेकिन अब पता चला है कि शीश महल में अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी दोस्तों ने निवेश किया है। 'शीश महल' में उनका भी पैसा लगा है। जैसा कि सीएजी रिपोर्ट में आया है, उनका पैसा भी इस शीश महल में लगा हुआ है और हम जल्द ही इसे सबूत और तथ्यों के साथ दिखाएंगे।
उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सबसे बड़े भ्रष्ट हैं और उनका काला धन इस शीश महल में लगा हुआ है, अरविंद केजरीवाल उन सवालों का जवाब देने के लिए मीडिया के सामने नहीं आते हैं, जो जनता उनसे पूछ रही है। जिस व्यक्ति ने वीआईपी संस्कृति खत्म करने का वादा किया था, उसने क्या किया?
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि शराब घोटाले में उन्होंने फाइलें गायब कर दी थी। जब जांच एजेंसियों ने फाइलों के बारे में पूछा तो उन्होंने दावा किया कि वे खो गईं। उन्होंने मोबाइल फोन भी नष्ट कर दिए। बेईमान केजरीवाल कुछ भी कर सकते हैं। जनता ने तय कर लिया है कि आप के भ्रष्टाचार को उजागर करने का समय आ गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2025 7:56 PM IST