अंतरराष्ट्रीय: चीन और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने मादक पदार्थ के निषेध पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की
बीजिंग, 8 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण आयोग के निदेशक वांग शियाओहोंग ने 7 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रीय मादक पदार्थ नियंत्रण नीति कार्यालय के निदेशक राहुल गुप्ता के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की।
वांग शियाओहोंग ने कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन-अमेरिका नशीली दवाओं के विरोधी सहयोग ने पिछले वर्ष में सकारात्मक प्रगति की। दोनों पक्षों को सही रणनीतिक समझ, समान व्यवहार, संवाद और सहयोग और अन्य सफल अनुभवों का पालन करना चाहिए। नशीली दवाओं के नियंत्रण और कानून प्रवर्तन में चीन और अमेरिका के बीच स्थिर और दीर्घकालिक सहयोग को बढ़ावा देना, लोगों की अपेक्षाओं का बेहतर जवाब देना और एक प्रमुख देश की जिम्मेदारी का प्रदर्शन करना चाहिए। आशा है कि अमेरिका सहयोग में अधिक ईमानदारी दिखाएगा, चीन की चिंताओं पर ध्यान देगा और उनका समाधान करेगा।
दोनों पक्ष नशीली दवाओं के विरोध में सहयोग और आदान-प्रदान जारी रखने पर सहमत हुए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2025 5:14 PM IST