मानवीय रुचि: बीजापुर नक्सली हमले में जान गंवाने वाले शहीदों के प्रति राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे जवानों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस घटना में नौ जवान शहीद हो गए। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुआ नक्सली हमला निंदनीय है। देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।"
केंद्रीय गृह अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "बीजापुर (छत्तीसगढ़) में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दुखी हूं। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दुख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।"
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "बीजापुर के कुटरू-बेदरे मार्ग पर नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है। यहां नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया, इसमें डीआरजी के अनेक जवानों के शहीद होने की दुखद सूचना मिली है। नक्सलियों द्वारा किया गया कृत्य एक जघन्य अपराध है। ईश्वर मृतकों की आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।"
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे 10 जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शहीद जवानों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ करें। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिवारों के साथ हैं।"
नक्सलियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। तभी दोपहर के लगभग दो बजे बीजापुर जिले के थाना कुटरू के अंतर्गत अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों के वाहन को उड़ा दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jan 2025 10:52 PM IST