राष्ट्रीय: दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ 'नमो भारत' कॉरिडोर के यात्रियों ने की सफर की तारीफ, कम समय और सेल्फ टिकट सुविधा को सराहा

दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के यात्रियों ने की सफर की तारीफ, कम समय और सेल्फ टिकट सुविधा को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 13 किमी लंबे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ 'नमो भारत' कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के खंड का उद्घाटन किया। इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों ने आईएएनएस से खास बात की। उन्होंने समय की बचत और सेल्फ टिकट सुविधा की तारीफ की।

गाजियाबाद, 5 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 13 किमी लंबे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ 'नमो भारत' कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के खंड का उद्घाटन किया। इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों ने आईएएनएस से खास बात की। उन्होंने समय की बचत और सेल्फ टिकट सुविधा की तारीफ की।

दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ 'नमो भारत' कॉरिडोर के उद्घाटन पर एक यात्री नदीम ने तारीफ की। उन्होंने कहा, "अब सफर करना बहुत आसान हो गया है। समय की बचत हो रही है। टिकट लेने में भी कोई परेशानी नहीं है। बहुत ही सुविधा है।"

एक अन्य यात्री आशीष ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा, "पहले दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली जाने में बहुत समय लगता था, ट्रांसपोर्टेशन और बस परिवहन से बहुत दिक्कत होती थी। पहले जितनी दूरी ढाई घंटे में तय करते थे, अब उसको 20 से 25 मिनट में तय कर रहे हैं। नमो भारत की पहुंच न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन तक हो गई है, यह बहुत ही खुशी की बात है। सबसे अच्छी बात खुद से ऑनलाइन टिकट लेने वाली है।"

एक अन्य यात्री सुभाष ने बताया कि "मेरठ जाने में बहुत कम समय लगेगा। अभी ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है, इसलिए नमो भारत काफी खाली जा रही है।"

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन कर दिया है। इसके बाद पीएम ने क्यूआर कोड स्कैन कर ट्रेन का टिकट ले सफर भी किया।

साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा यात्रियों के लिए ऑपरेशनल है। इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो गया, इसमें कुल 11 स्टेशन हैं।

रविवार शाम 5 बजे से ही नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रही। दिल्ली से मेरठ की दिशा में पहले परिचालित स्टेशन, न्यू अशोक नगर स्टेशन, से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत ट्रेन के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Jan 2025 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story