राजनीति: पीएम मोदी मानते हैं कि कांग्रेस ने दिल्ली को आबाद और 'आप' ने बर्बाद किया संदीप दीक्षित
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए 'आप' सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में दिए उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने 'आप' सरकार 10 सालों से दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "प्रधानमंत्री ही नहीं, दिल्ली की जनता भी कह रही है कि दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने बर्बाद किया है। अच्छी बात है की भारतीय जनता पार्टी भी इसको मान रही है, उनके इस बयान का मैं स्वागत करूंगा। जब वो मानते हैं कि 'आप' ने दिल्ली को बर्बाद किया है, तो यह भी मानते हैं कि कांग्रेस ने दिल्ली को आबाद किया था।"
उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली को अगर किसी ने बनाया है तो कांग्रेस पार्टी ने बनाया है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता के रूप में हम सारी जनता से कहते हैं कि वो प्रधानमंत्री मोदी को ध्यान से सुनें, क्योंकि वो कह रहे हैं कि दिल्ली को आम आदमी पार्टी की सरकार ने बर्बाद किया।"
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में इस बार कमल खिलने की उम्मीद जताते हुए आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, "मैं दिल्लीवासियों से एक विशेष अनुरोध करना चाहता हूं। दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें। ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है।"
उन्होंने आगे कहा, "बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी 'आप-दा' से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है, इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है, 'आप-दा' नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है। भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है। भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, भाजपा सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jan 2025 10:20 PM IST