राजनीति: भाजपा ही दिल्ली में सफाई व्यवस्था सुधारने का करेगी काम खुशीराम चुनार
![भाजपा ही दिल्ली में सफाई व्यवस्था सुधारने का करेगी काम खुशीराम चुनार भाजपा ही दिल्ली में सफाई व्यवस्था सुधारने का करेगी काम खुशीराम चुनार](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501043293744.jpeg)
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भाजपा की ओर से 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के अनुसार भाजपा ने अंबेडकरनगर विधानसभा सीट से खुशीराम चुनार को टिकट देकर मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशीराम चुनार का जोरदार स्वागत किया। आपको बताते चलें, अंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर खुशीराम चुनार का मुकाबला आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश से होगा।
खुशीराम चुनार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक ने पिछले कई वर्षों में यहां कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि जब लोग स्थानीय विधायक के पास अपनी समस्याओं को लेकर जाते हैं, तो विधायक से संपर्क नहीं हो पाता। अब जनता ने मन बना लिया है कि वह ऐसे नेताओं को फिर से मौका नहीं देगी।
उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे तीसरी बार विधायक का टिकट दिया और मुझे जनता की सेवा करने का अवसर दिया। इस विधानसभा क्षेत्र के लोग मुझ पर विश्वास करते हैं और उनका यही विश्वास मुझे इस चुनाव में जीत दिलाएगा। क्षेत्र की समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा उन्होंने कहा कि यहां गंदे पानी की समस्या और सफाई की बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के निगम पार्षद और विधायक दोनों ही आम आदमी के बीच नहीं आते थे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही दिल्ली में सफाई व्यवस्था सुधारने का काम करेगी और अंबेडकर नगर को एक सुंदर और समृद्ध क्षेत्र बनाएगी।
खुशीराम ने आगे कहा कि हम चुनाव जीतने के लिए ही लड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमारे साथ है। जब मैंने 2012 में चुनाव लड़ा था, तब इसी जनता ने चौधरी प्रेम सिंह को हराकर घर भेज दिया था। अब मुझे विश्वास है कि यह जनता मुझे जीत दिलाएगी और इस बार बीजेपी को विजयी बनाएगी।
बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा, "मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस बार एक बड़ा बदलाव चाहती है। यह चुनाव बहुत अच्छा रहने वाला है। आम आदमी पार्टी ने लोगों की बेसिक जरूरतों को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन आज तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने उन वादों को पूरा नहीं किया है। अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है और इस बार भाजपा को सत्ता में लाकर वह अपने अधिकारों को पूरा करवाएगी। दिल्ली की जनता अब भाजपा की सरकार बनाना चाहती है, ताकि दिल्ली में विकास हो सके।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2025 5:52 PM IST