राष्ट्रीय: लखनऊ नववर्ष की पूर्व संध्या पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी बधाई, बोले - युवा शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं
लखनऊ, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर सभी को बधाई देते हुए युवाओं से विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि नए वर्ष का जश्न खुशी और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। युवा शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, हेलमेट का इस्तेमाल करें और ओवरस्पीडिंग से बचें।
उन्होंने मंगलवार को जारी अपने एक वीडियो में नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। साथ ही युवाओं को खास नसीहत भी दी। उन्होंने कहा किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें। यह गैरकानूनी है। इससे दूसरों की खुशियों पर ग्रहण लगता है। सबकी सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आइए मिलकर सुनिश्चित करें कि यह नव वर्ष खुशियों के साथ सुरक्षित भी करें। आपको सुरक्षित, सुखद, स्वस्थ नववर्ष की शुभकामनाएं।
इसके पहले यूपी पुलिस ने एक गाइडलाइन जारी की थी। इसमें नववर्ष 2025 के अवसर पर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्देश में कहा गया है कि नववर्ष से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार की जाएगी और हाटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा। साथ ही राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी और नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के संवेदनशील स्थानों पर नजर रहेगी। नववर्ष के दृष्टिगत कमिश्नरेट/जनपद के संवेदनशील स्थलों, आयोजन स्थलों, होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों और सार्वजनिक स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया गया है और विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर समुचित पेट्रोलिंग सुनिश्चित हो रही है। यूपी-112 के कर्मियों को भी समुचित ब्रीफ करते हुए उनका प्रभावी व्यवस्थापन किया जा रहा है।
नववर्ष के अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन तेज गति से चलाए जाने के फलस्वरूप सड़क दुर्घटना आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसे में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर द्वारा प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जा रही है।
वहीं, सोशल मीडिया की राउंड-द-क्लॉक मॉनिटरिंग की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Dec 2024 8:36 PM IST