राजनीति: नितेश राणे को नफरत का कोई नया कैबिनेट दे देना चाहिए अबू आजमी
मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेता नितेश राणे द्वारा केरल को "मिनी पाकिस्तान" कहना है और "आतंकवादियों के वोट के कारण" राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वहां से जीतने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, "उनको नफरत करने वाला कोई नया कैबिनेट दे देना चाहिए।"
सपा प्रवक्ता अबू आजमी ने आईएएनएस से कहा, "नितेश राणे बहुत छोटे आदमी हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनको नफरत की बात करने वाले मंत्री टाइप का कोई कैबिनेट बनाकर दे दें। उनका पोर्टफोलियो नफरत वाला होना चाहिए। उस आदमी पर कोई रोक-टोक नहीं है, जो चाहता है बोल देता है। केरल को आतंकवादी स्टेट कहना गलत है। मुझे खुशी है कि वह एक सेक्युलर राज्य है, जो नफरत वाले लोगों को अपने यहां पनपने नहीं दे रहा है।
राहुल गांधी पहले भी चुनकर संसद जा चुके हैं। राहुल गांधी की मां, पिता और दादी सभी ने देश के लिए कुर्बानी दिया है। राजीव गांधी की हत्या होने के बाद भी राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी बराबर संघर्ष कर रही हैं। राहुल गांधी का परिवार देश के लिए संघर्ष कर रहा है, इसके लिए उनको सैल्यूट करना चाहिए।
महाराष्ट्र के भीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले को लेकर अबू आजमी ने कहा, "महाराष्ट्र में इस तरह से लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खराब होगी और आप कह रहे हैं कि प्रदेश को चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने वाले हैं, तो यह गलत है। इस मामले में एसआईटी को निष्पक्ष और साफ-सुथरे तरीके से जांच करनी चाहिए। जो लोग भी इसमें शामिल हों, उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। बाकी देशों में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं होती हैं?"
बिहार में बीपीएससी के री-एग्जाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर रविवार को हुए लाठीचार्ज की सपा नेता अबू आजमी ने निंदा की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Dec 2024 8:44 PM IST