राष्ट्रीय: पंजाब बंद के आह्वान के तहत किसानों ने किया जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे को ब्लॉक
जालंधर, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। किसानों ने आज ‘पंजाब बंद’ का आह्वान किया है। इसके चलते किसानों ने जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया है। उनका कहना है कि केवल इमरजेंसी सेवाएं चलेंगी। बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा खुद सड़कों पर मौजूद हैं।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है और रेलवे विभाग से भी संपर्क किया गया है। नेशनल हाईवे पर इमरजेंसी सेवाओं के लिए एक सर्विस लेन खोली गई है, जिससे अगर किसी को आपातकालीन स्थिति में मदद की जरूरत होती है, तो उनके वालंटियर हाईवे पर तैनात रहेंगे।
बस स्टैंड पर भी आज सन्नाटा है। कुछ यात्री बस स्टैंड पर आ रहे हैं। लेकिन, जब उन्हें पता चलता है कि बसें नहीं चल रही हैं, तो वे परेशान हो जाते हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि सुबह से बसें कम संख्या में खड़ी हैं, जबकि सरकारी बसें डिपो में खड़ी हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने सोमवार सुबह 7 से 4 बजे तक बंद का आह्वान किया है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है। दुकानें और व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे, और ट्रेन व बस सेवाएं प्रभावित रहेंगी। सुबह 10 से 2 बजे तक बस सेवा भी बंद रहेगी। किसानों और अन्य संगठनों ने सब्जी और दूध सप्लाई भी बंद करने का निर्णय लिया है।
एसजीपीसी ने भी किसानों के बंद के समर्थन में अपने कार्यालयों और संस्थानों में छुट्टी का ऐलान किया है। किसान नेताओं ने अपील की है कि बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पहुंचें। पंधेर ने कहा कि उन्होंने पिछले 34 दिनों में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जजों को पत्र लिखा है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही बातचीत का प्रयास किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Dec 2024 12:27 PM IST