राजनीति: रंगपुरी में रहने वाले लोगों ने कहा, ‘कबाड़ और नशे का व्यापार करते थे बांग्लादेशी’

रंगपुरी में रहने वाले लोगों ने कहा, ‘कबाड़ और नशे का व्यापार करते थे बांग्लादेशी’
उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली पुलिस रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए अभियान चला रही है। पुलिस ने इस अभियान के तहत दक्षिणी पश्चिमी जिले के रंगपुरी इलाके से सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जहांगीर नाम का शख्स कबाड़ी का काम करता था और परिवार संग यहां पर कुछ महीने पहले रहने के लिए आया था।

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली पुलिस रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए अभियान चला रही है। पुलिस ने इस अभियान के तहत दक्षिणी पश्चिमी जिले के रंगपुरी इलाके से सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जहांगीर नाम का शख्स कबाड़ी का काम करता था और परिवार संग यहां पर कुछ महीने पहले रहने के लिए आया था।

यहां के स्थानीय सोनू ने बताया कि यहां एक परिवार रहता था। यह लोग जीवन यापन के लिए कबाड़ का काम करते थे। इन लोगों से हमें काफी परेशानी होती थी। यह सभी बांग्लादेशी थे। इनके पास किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं था। जहांगीर नाम के व्यक्ति से हमें काफी परेशानी हो रही थी।

गौरव ने बताया कि वे कुछ द‍िन पहले ही यहां रहने आए थे। नशे का व्यापार करते थे। सभी बांग्लादेशी थे।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्धों के वोटर आईडी और आधार कार्ड चेक किए गए। इस कार्रवाई के दौरान सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया, इनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। सभी को बांग्लादेश भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चलाया गया। साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस की एएटीएस और जिला लाइन की संयुक्त टीम ने स्थानीय इलाकों और झुग्गी बस्तियों में गहन जांच अभियान चलाया, इसमें वोटर आईडी और आधार कार्ड की जांच की गई।

बता दें कि 24 दिसंबर को पुलिस ने दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में चेकिंग की और बांग्लादेशी लोगों को चिन्हित करने की कवायद शुरू की। पुलिस ने इस संबंध में कंचन कुंज मदनपुर खादर इलाके में कई लोगों से पूछताछ की।

इस दौरान पुलिस ने कई लोगों के आधार कार्ड और पहचान पत्रों की जांच की। कंचन कुंज मदनपुर खादर में चेकिंग के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने अभियान के तहत कई लोगों से पूछताछ की। इस दौरान बड़ी संख्या में असम और बंगाल के रहने वाले लोग मिले।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Dec 2024 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story