राजनीति: पीएम मोदी ने की जातिगत भेदभाव खत्म करने और एकता को बढ़ावा देने की अपील जगद्गुरु परमहंस आचार्य
अयोध्या, 29 दिसंबर(आईएएनएस)। जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से जातिगत भेदभाव खत्म करने और एकता को बढ़ावा देने की अपील की है। जगद्गुरु कुंभ एकता का महासंगम है और जिन लोगों को भाषा संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं, उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए भाषा संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए जगह-जगह स्कैनर लगाए गए हैं। यह एक उल्लेखनीय व्यवस्था है। यह अभूतपूर्व है और पूरे विश्व के लिए एक आदर्श कुंभ होगा। दुनिया के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं और यह मानवता का परचम लहराएगा। संगम में इतनी संख्या में लोग संगम स्नान करेंगे और एक दूसरे के लिए प्रति आदर का भाव रखेंगे। वहां जो स्वच्छता होगी देखने लायक होगी, यह दुनिया के लिए अद्भुत उदाहरण होगा। पीएम मोदी ने 'मन की बात' में जो जिक्र किया है हम सभी उसका अनुसरण करेंगे। मैं पीएम मोदी की प्रशंसा करता हूं कि महाकुंभ में जो भी व्यवस्था दिख रही है, ये मोदी और योगी के अथक प्रयासों का नतीजा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में महाकुंभ की तैयारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाकुंभ में एकजुटता का संदेश दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं। जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें। कुंभ आयोजन में पहली बार एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एआई चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी। कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है। श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल फोन पर सरकार द्वारा स्वीकृत टूर पैकेज, आवास और होमस्टे की जानकारी दी जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Dec 2024 7:48 PM IST