राष्ट्रीय: संभल पुलिस चौकी की नींव का हिंदू महिलाओं ने किया पूजन, सुरक्षा को लेकर जताई उम्मीद
संभल, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के जिला संभल में शाही जामा मस्जिद के पास एक नई पुलिस चौकी का निर्माण शुरू किया गया है। शनिवार को चौकी की नींव का महिलाओं ने पूजन किया। हिंदू महिलाओं का कहना है कि चौकी के बनने से हमारी सुरक्षा होगी। मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनने से हिंदू महिलाओं में खुशी है।
शनिवार देर शाम को चौकी की नींव का पूजन करने कई हिंदू महिलाएं पहुंचीं। एक महिला सोनिया ने आईएएनएस से बात की। एक सवाल के जवाब में महिला ने बताया कि यहां पर चौकी बनना हमारे लिए अच्छी बात है। महिला ने बताया कि आज शनिवार का दिन है, इसलिए हम भगवान को प्रसन्न करने के लिए यहां पूजन करने आए और नवग्रहों की पूजा की। हमने इस लिए पूजा की कि चौकी बनने में कोई बाधा ना आए।
नवग्रहों की क्या मान्यता है। इस सवाल के जवाब में सोनिया ने कहा कि नवग्रह सभी चीजों से हमारी रक्षा करते हैं। हमारे धर्म में नवग्रह पूजे जाते हैं। हम मंदिरों में नवग्रहों की पूजा करने जाते हैं। इसलिए हमें ये सभी बुरी चीजों से बचाते हैं। हमने यहां पर दीपक जलाएं हैं और नवग्रह बनाए हैं।
बता दें कि शनिवार को दिन में शाही जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही नई पुलिस चौकी के निर्माण कार्य में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान किया। बड़ी संख्या में निर्माण स्थल पर पहुंची महिलाओं ने अपने हाथों से फावड़ा चलाकर ईंटें उठाईं, कंक्रीट डाला और अन्य निर्माण कार्यों में मदद की। यहां तक कि बुजुर्ग महिलाएं श्रमदान में उत्साह के साथ शामिल हुईं।
इस अवसर पर समाज सेविका दीपा वार्ष्णेय ने कहा था कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि यहां पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। पुलिस चौकी बन जाने से महिलाओं को काफी सुरक्षा का अहसास होगा, जिससे उन्हें अपने इलाके में और बाहर कहीं भी आने-जाने में सुरक्षा की भावना मिलेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Dec 2024 8:13 PM IST