राष्ट्रीय: ‘महिला सम्मान योजना’ को धरातल पर उतारने की दिल्ली सरकार की इच्छा नहीं संदीप दीक्षित

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि इसे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया जाए।

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि इसे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया जाए।

इस पूरे मामले पर नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक योजना लाई। इसके तहत हर महीने 2100 रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे। हम आम आदमी पार्टी से एक सवाल पूछ रहे हैं कि इस तरह का वादा पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने किया था। पार्टी जीती और सरकार बनी। लेकिन, महिलाओं के बैंक खाते में एक भी रुपया नहीं आया। हम दिल्ली में उनसे पूछ रहे थे कि जब पंजाब में नहीं कर पाए तो दिल्ली में कैसे करोगे। आम आदमी पार्टी दिल्ली की महिलाओं के लिए ऐसा वादा कर रहे हैं, जिसे धरातल पर उतारने की सरकार की कोई इच्छा नहीं है।

‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर एलजी द्वारा लिए गए फैसले को गृह मंत्रालय और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रभावित किए जाने के अरविंद केजरीवाल के आरोप पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि हम तो जांच कराने के लिए दिल्ली के एलजी के पास ही जा सकते हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पास तो जाएंगे नहीं कि आप अपनी योजना की जांच कराए।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि संदीप दीक्षित का उपयोग भाजपा उनके खिलाफ कर रही है। जब इस पर संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा इस तरह के बयान और आरोप लगाना इनकी पुरानी आदत है। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लेकर क्‍या आरोप लगाए, हम आज तक सबूत मांग रहे हैं कि आरोप को सिद्ध करें। लेकिन, आम आदमी पार्टी सिर्फ झूठे आरोप लगाकर छवि को बदनाम करती रही है। मैं आईएएनएस के माध्यम से आज अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं। आइए और मेरे साथ बहस कीजिए और साबित कीजिए कि मेरा भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध है। मैं उनके खिलाफ 100 ऐसे सबूत दे सकता हूं, जिससे यह साफ होता है कि इन्होंने भाजपा की मदद की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2024 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story