अंतरराष्ट्रीय: चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना का शुभारंभ समारोह आयोजित

चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना का शुभारंभ समारोह आयोजित
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत और राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के निदेशक चंग शानच्ये ने किर्गिस्तान के जलालाबाद में चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना के शुभारंभ समारोह में भाग लिया। चंग शानच्ये ने चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना के शुभारंभ समारोह पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई पत्र पढ़ा और भाषण दिया।

बीजिंग, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत और राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के निदेशक चंग शानच्ये ने किर्गिस्तान के जलालाबाद में चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना के शुभारंभ समारोह में भाग लिया। चंग शानच्ये ने चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना के शुभारंभ समारोह पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई पत्र पढ़ा और भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में, तीन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना सहयोग तेजी से प्रगति कर रहा है। चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे एशिया और यूरोप को जोड़ने वाला एक नया भूमि चैनल बनाएगा, जो रेलवे के साथ क्षेत्रों में औद्योगिक विकास, संसाधन विकास और शहरीकरण को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देगा।

चीन, किर्गिस्तान और उज़्बेकिस्तान को उच्च मानकों और उच्च गुणवत्ता के साथ चीन-किर्गिस्तान और उज़्बेकिस्तान रेलवे के निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि तीनों देशों और उनके लोगों को शीघ्र लाभ हो और दीर्घकालिक क्षेत्रीय समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा मिले।

उधर, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर झापारोव ने समारोह में भाग लिया और चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे के निर्माण में चीन के समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद दिया।

झापारोव ने कहा कि चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे पूर्वी और पश्चिमी देशों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण रणनीतिक पुल होगा और मार्ग के साथ देशों की कनेक्टिविटी और आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि परियोजना समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी होगी और तीनों देशों के बीच मित्रता, सहयोग और विकास का प्रतीक बनेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2024 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story