मानवीय रुचि: पूर्व मंत्री कवासी के बेटे के घर ईडी का छापा, सुबह से चल रही कार्रवाई

पूर्व मंत्री कवासी के बेटे के घर ईडी का छापा, सुबह से चल रही कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की।

सुकमा, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की।

इस दौरान ईडी अधिकारियों की एक टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान उनके घर के बाहर तैनात हैं।

छापेमारी की वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके और कार्रवाई सुचारू रूप से हो सके।

इसके साथ ही ईडी ने सुकमा जिले के नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी छापेमारी की। यह कार्रवाई हरीश कवासी के घर पर चल रही छापेमारी के साथ-साथ की गई है। दोनों स्थानों पर अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है, जो संभावित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग या भ्रष्टाचार से जुड़ी हो सकती है।

आपको बता दें कि कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी वर्तमान में सुकमा जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। कवासी लखमा पूर्व आबकारी मंत्री रह चुके हैं।

इससे पहले एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी) की टीम छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिलों में पहुंची थी। यह टीम 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पोल पार्टी पर हुए हमले की जांच के लिए वहां पहुंची। इस दौरान एनआईए ने 11 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की और सर्च ऑपरेशन चलाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2024 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story