संस्कृति: महाकुंभ पांच सितारा होटल की सुविधाओं से युक्त होगी डोम सिटी, डायरेक्टर ने बताई इसकी खासियत
महाकुंभ नगर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। अध्यात्म की संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले 2025 महाकुंभ को लेकर एक तरफ जहां युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, तो वहीं देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भी कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं। चाहे वह शहर का सुंदरीकरण हो या मंदिरों का। साथ ही इसके तहत प्रदेश में पहली बार जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर डोम सिटी बसाने की तैयारी चल रही है। यहां से देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक महाकुंभ का नजारा ले सकेंगे।
पर्यटन विभाग महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के साथ आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी क्रम में नैनी के अरैल तट पर, झुंसी व परेड ग्राउंड में सिटी बसाई जा रही है। यहां पर्यटकों के रहने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कॉटेज होंगे। इनका काम जोर-शोर के साथ चल रहा है।
डोम सिटी में सुरक्षा के साथ साथ कई आधुनिक सुविधाओं के साथ लग्जरी होटल जैसी सुविधा होगी। एक स्टार्टअप इवोलाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित जौहरी ने इस मौके पर आईएएनएस से खास बातचीत में बताया, "यह डोम सिटी पर्यटन विभाग के सहयोग से बनाई जा रही है। भारत में इस तरह की सिटी पहली बार है जहां 360 डिग्री 100 प्रतिशत पॉलीकार्बोनेट सिटी के डोम हैं। यह बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ दोनों हैं और 24 घंटे कुंभ को रहकर निहार सकता है। यह इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि लोग यहां रहकर कुंभ को निहार सकते हैं। सरकार ने कुंभ के लिए बहुत अच्छे प्रयास किए हैं, जिनको आप डोम सिटी से आराम से 360 डिग्री के नजारे पर देख सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "हम ऊपर डोम और नीचे लग्जरी वुडन कॉटेज बना रहे हैं जहां पांच सितारा सुविधाएं भी मिलेंगी। एक टेंट और डोम में रहने का अंतर काफी बड़ा होगा। डोम सिटी के तहत आने वाले लोगों के लिए पिकअप और ड्रॉप, एसी वाले कमरे, खाने-पीने की पूरी सुविधा, किंग साइज बेड, फर्श पर कालीन जैसी सुविधाएं होंगी। कुल 220 डोम और वुडेन कॉटेज शामिल हैं। एक रात्रि के लिए डोम की कीमत 1 लाख 10 हजार रखी गई है। वुडेन कॉटेज के लिए यह कीमत 81 हजार रुपए है।"
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ एक तरफ आस्था का केंद्र है तो दूसरी तरफ यह आकर्षण का भी केंद्र है। नागा-अघोरी, साधु-संतों को तो लोग करीब से देखने-जानने आते ही हैं। दिन ढलने के बाद यहां का नजारा कुछ अलग ही होता है। कई किलोमीटर तक तंबुओं का यह शहर चकाचौंध रोशनी से भी लोगों को आकर्षित करता है। इसी को ध्यान में रखकर डोम सिटी बनाई जा रही है जो पर्यटकों को आकर्षित व रोमांचित भी करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Dec 2024 4:59 PM IST