राजनीति: मोदी सरकार के विकासात्मक दृष्टिकोण को कांग्रेस स्वीकार नहीं कर पा रही दिलीप जायसवाल
पटना, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कानपुर मंदिर मामले, बीपीएससी छात्र आंदोलन और बिहार में एनडीए की एकता पर विचार व्यक्त किए।
कानपुर मंदिर मामले में विशेष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश में कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं और इसमें कांग्रेस का बहुत बड़ा हाथ है। कुछ लोगों का उद्देश्य सिर्फ देश में अस्थिरता फैलाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नहीं चाहती कि इस देश में हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे। पीएम नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। कांग्रेस मोदी सरकार के विकासात्मक दृष्टिकोण को स्वीकार भी नहीं कर पा रही है। इस तरह के घटनाक्रमों से न केवल समाज में बटवारा होता है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को भी चुनौती देता है।
बीपीएससी छात्रों के आंदोलन पर सवाल किए जाने जायसवाल कहा कि बिहार सरकार इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील है और इसकी जांच चल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस आंदोलन को गंभीरता से ले रही है और छात्रों के हितों के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
इसके अलावा, उन्होंने बिहार में एनडीए की एकजुटता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और विपक्ष के पास इस समय कोई ठोस मुद्दा नहीं है। नीतीश कुमार खुश हैं और बिहार के विकास कार्यों से जनता में विश्वास बढ़ेगा, जिसे विपक्ष पचा नहीं पा रहा है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की हवा निकल चुकी है, उनका टायर पंक्चर हो चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में आगामी चुनाव में एनडीए की जीत तय है, क्योंकि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा और सरकार के विकासात्मक कार्यों से जनता में उत्साह और विश्वास बढ़ा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Dec 2024 4:47 PM IST