स्वास्थ्य/चिकित्सा: ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ से मुफ्त में हुआ इलाज लाभार्थी

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ से मुफ्त में हुआ इलाज  लाभार्थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ जबलपुर निवासी कोमल प्रसाद साहू के लिए वरदान साबित हुई है। पैसे की तंगी के चलते अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ कोमल प्रसाद साहू का इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत हुआ है। योजना के लाभार्थी पीएम मोदी का आभार जता रहे हैं।

जबलपुर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ जबलपुर निवासी कोमल प्रसाद साहू के लिए वरदान साबित हुई है। पैसे की तंगी के चलते अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ कोमल प्रसाद साहू का इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत हुआ है। योजना के लाभार्थी पीएम मोदी का आभार जता रहे हैं।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान लाभार्थी 72 वर्षीय कोमल प्रसाद साहू ने कहा है कि वह आंबेडकर वार्ड के रामनगर इलाके में रहते हैं। अचानक बीमार हो गए थे। अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ थे। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत उनका कार्ड बना था। इस कार्ड के तहत अस्पताल में उनका मुफ्त में इलाज हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी मिली थी। स्थानीय विधायक और पार्षद की मदद से हमारा आयुष्मान कार्ड बना। गरीबों के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहते हैं।

लाभार्थी कोमल प्रसाद साहू के बेटे ने बताया कि उनके पिता अचानक बीमार हो गए थे। आर्थिक स्थिति मजबूत न होने की वजह से हम उनका इलाज कराने में असमर्थ थे। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के तहत उनके पिता का इलाज अस्पताल में मुफ्त में हुआ। उनके इलाज में हमारा एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ। इस योजना के लिए हम परिवार सहित पीएम मोदी का आभार जताना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत व्यक्ति सालाना पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है। खास बात यह है कि इस योजना में अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी शामिल क‍िया जा है और जिला स्तर पर बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत मरीज देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में इलाज करा सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2024 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story