राष्ट्रीय: 'दिव्य कला मेला' का समापन राकेश अग्रवाल बोले, दिव्यांगजन भी समाज का हैं हिस्सा, उन्हें म‍िलना चाह‍िए मौका

दिव्य कला मेला का समापन राकेश अग्रवाल बोले, दिव्यांगजन भी समाज का हैं हिस्सा, उन्हें म‍िलना चाह‍िए मौका
दिल्ली के इंडिया गेट पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के साथ राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम (एनडीएफडीसी) के माध्यम से 12 से 22 दिसंबर तक 22वां 'दिव्य कला मेला' का आयोजन किया गया। रव‍िवार को इसका समापन है। 'दिव्य कला मेला' का उद्देश्य दिव्यांगों की कला, हुनर और उपलब्धियों को समाज के सामने लाना था।

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के इंडिया गेट पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के साथ राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम (एनडीएफडीसी) के माध्यम से 12 से 22 दिसंबर तक 22वां 'दिव्य कला मेला' का आयोजन किया गया। रव‍िवार को इसका समापन है। 'दिव्य कला मेला' का उद्देश्य दिव्यांगों की कला, हुनर और उपलब्धियों को समाज के सामने लाना था।

इस मौके पर दिव्यांगों को लोन लेने के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही इस मेले में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले कश्मीर से आए दुकानदार को भी सम्मानित किया गया।

डीईपीडब्ल्यूडी के सचिव राकेश अग्रवाल ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इंडिया गेट पर आज बहुत भीड़ आई है। आज 'दिव्य कला शक्ति' में हमारे दिव्यांगजन आर्टिस्ट परफॉर्मेंस दे रहे हैं, इसकी हमें बहुत खुशी है। मेले में दिल्ली की जनता ने उनसे भरपूर खरीदारी की है।

उन्होंने कहा कि हमारे सभी दिव्यांग एंटरप्रेन्योर हैं, जिसमें महिला-पुरुष और कुछ बच्चे भी थे, वो सब बहुत खुश होकर घरों को वापस जा रहे हैं। लोगों को लगना चाहिए क‍ि दिव्यांगजन हमारे समाज का ही हिस्सा हैं। वो पढ़ना चाहें, तो पढ़ सकते हैं, परफॉर्मेंस करना चाहें, तो कर सकते हैं, यहां पर सभी तरह की परफॉर्मेंस देखी गई है। दिव्यांगजन को मौका मिलना चाहिए, वो जो चाहें कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ एमओयू हुआ है। एनडीएफडीसी वहां के लोगों को अभी तक लोन नहीं दे पा रहा था। उन्हें लोन मिलना शुरू हो जाएगा। आज एप भी लॉन्च किया गया है, ताकि लोन लेना और सस्ता हो जाए। बहुत से लोग यहां से लाखों की बिक्री करके जा रहे हैं। यह बहुत अच्छा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Dec 2024 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story